मार्केट में धमाल मचाने आया Nokia T10 टैबलेट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Central Desk

Nokia ने 8-इंच की स्क्रीन वाला नया टैबलेट Nokia T10 को लॉन्च किया है। इस टैबलेट को Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें Unisoc चिपसेट का यूज किया है।

Display

Nokia T10 को सिंपल डिजाइन और कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस टैबलेट में 8-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है। इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1200 x 800 है. इसमें 450 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है।

Nokia T10 tablet came to rock the market, you will be surprised to know the price

Storage

Nokia T10 में Unisoc T606 प्रोसेसर 4GB तक के रैम और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज साथ दिया गया है। इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia T10 tablet came to rock the market, you will be surprised to know the price

Camera

इस टैबलेट के रियर में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (primary camera) दिया गया है। ये ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। इसके रियर में LED फ्लैश का भी सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 5,250mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Nokia T10 tablet came to rock the market, you will be surprised to know the price

Connectivity

ये टैबलेट Wi-Fi और LTE दोनों वैरिएंट्स में आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें FM रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Nokia T10 tablet came to rock the market, you will be surprised to know the price

क़ीमत

Nokia T10 के Wi-Fi वैरिएंट की कीमत £129 (लगभग 12,158 रुपये) रखी गई है। ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए है. जबकि LTE वैरिएंट की कीमत £149 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है। इसे फिलहाल यूके में बेचा जाएगा। भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।