Nomination Reject in Varanasi: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित 41 उम्मीदवारों ने पर्चा (Nomination) भरा था।
स्क्रूटनी (Scrutiny) में 33 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द (Nomination Reject) हो जाने के बाद अब मैदान में मोदी सहित 8 उम्मीदवार बच गए हैं। यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान (Election) होना है।
अब ये उम्मीदवार मैदान में
वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) के जिन 8 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, उनमें BJP से NDA प्रत्याशी PM नरेंद्र मोदी, कांग्रेस (Congress) से प्रत्याशी अजय राय (Ajay Ray), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अतहर जमाल लारी, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, कमेरावादी (अपना दल) से प्रत्याशी गगन प्रकाश, युग तुलसी पार्टी से प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव के नाम शामिल हैं।
वाराणासी लोकसभा सीट के लिए कॉमेडियन श्याम रंगीला (Comedian Shyam Rangeela) ने चुनावी पर्चा भरा था, लेकिन उनका नामांकन पत्र भी खारिज हो गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथपत्र नहीं देने की वजह से श्याम रंगीला का नामांकन पत्र खारिज हुआ है।