आजकल बॉलीवुड में सिर्फ चार लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं, नोरा फतेही ने…

नोरा फतेही ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके डांस नंबर्स की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई : बालीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अंदर टैलेंट की कमी नहीं है, इसके बावजूद उन्हें लीड रोल्स (Lead Role) देने में फिल्ममेकर्स अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं।

इस बात का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने एक Interview में किया है। नोरा फतेही ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके डांस नंबर्स की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते।

उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर चार लड़कियों से आगे न बढ़ने और केवल उन्हें ही अपनी फिल्मों में कास्ट करने का आरोप लगाया।

Nora Fatehi ने साल 2020 में स्ट्रीट डांसर 3डी (Dancer 3d) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें अभिनय से ज्यादा, फिल्मों में उनके डांस नंबरों के लिए जाना जाता है।

आजकल बॉलीवुड में सिर्फ चार लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं, नोरा फतेही ने…-Nowadays only four girls are doing films in Bollywood, Nora Fatehi…

- Advertisement -
sikkim-ad

नोरा को नहीं मिल रहा लीड रोल

उन्होंने बाटला हाउस (Batla House) में ओ साकी साकी (Saki Saki) तो थैंक गॉड में मानिके पर परफॉर्म किया था। सभी में उनसे मूव्स को जमकर सराहा गया था।

नोरा फतेही ने किसी का नाम लिए बिना, इशारा किया कि उन्हें लीड रोल्स नहीं मिले। क्योंकि फिल्ममेकर्स एक दायरे के बाहर नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ चार लड़कियां बारी-बारी से फिल्में कर रही हैं और चारों को लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं।

नोरा फतेही ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते।

बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस (Iconic Actresses) हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं। और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा मात्र है।

आजकल बॉलीवुड में सिर्फ चार लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं, नोरा फतेही ने…-Nowadays only four girls are doing films in Bollywood, Nora Fatehi…

इंडस्ट्री में बढ़ता कॉम्पटीशन

एक्ट्रेस के मुताबिक, शायद ये देखा जाता हो कि उनसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता है, अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है। किसमें भाषा को अच्छे से बोलने में काबिलियत है।

जैसे ही मौका मिलता है, सब टूट पड़ते हैं। नोरा ने कहा कि आज के समय में इंडस्टी में कॉम्पटीशन (Competition) बढ़ गया है। एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं।

और फिल्ममेकर्स अपनी सोच के बाहर देख ही नहीं पाते हैं कि उनके सामने क्या मौजूद है। तो सिर्फ 4 लड़कियां हीं फिल्में कर रही हैं।

उन्हें ही बारी-बारी से काम मिल रहा है। फिल्ममेकर्स को भी वही चार याद हैं। वो उसके बाहर सोचते ही नहीं हैं। तो आपका काम है कि उन चार को रोको और पांचवां बनो।

आजकल बॉलीवुड में सिर्फ चार लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं, नोरा फतेही ने…-Nowadays only four girls are doing films in Bollywood, Nora Fatehi…

नोरा ने की रोटेशन की मांग

साथ ही रोटेशन (rotation) में भी शामिल हो। और हां, ये काम मुश्किल है लेकिन ऐसा हो रहा है। और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।

मुझे बस खुद को साबित करना है, ताकि मैं टिक सकूं। यह अगली चुनौती है। बता दें कि अपने डांस मूव्स (Dance Moves) और हुस्न से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली नोरा फतेही, अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

उनका नाम विवादों में तो छाया ही रहता है। साथ ही वह Social Media पर भी गदर काटती नजर आती हैं।

Share This Article