मुंबई: नोरा फतेही अपने करियर में काफी आगे आ गयी है और आज उनकी फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने अपने थिरकते कदम से लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
वह अब नजर आयी फिल्मफेयर मैगज़ीन के कवर पेज पर।
कवर पेज अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए नोरा ने लिखा, “केम टू स्ले’ टैग लाइन में उनके लिए लिखा गया’ अनस्टॉपेबल नोरा फतेही स्लेस बी टाउन’।
यह बात उनके लिए बिलकुल सही है क्यूंकि जिस तरह से वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ती जा रही है , उनको रोकना अब मुमकिन नहीं है।
इस कवर पर नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही है और उनसे आप अपनी नजरे नहीं हटा सकते। हमेशा की तरह उनके फैंस को उनका यह लुक पसंद आया है।
नोरा ने कुछ कमाल के डांस नंबर्स ऑडियंस को दिए है। उनका हर गाना कोई नया माइलस्टोन अचीव करता है।
आज इंडस्ट्री में सही मायने में वह हिट मशीन बन गयी है।
अभी तक उन्होंने सबको अपने डांस का दीवाना बनाया था , अभी हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘भुज :द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में उनकी एक्टिंग स्किल्स से भी काफी लोग इम्प्रेस हुए और अब ऑडियंस उनकी एक्टिंग भी देखना चाहती है।
वर्कफ्रंट पर, वह अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में एक स्पेशल अपीयरेंस करती नजर आएंगी . फिल्म की कहानी में अन्याय और पावर के गलत इस्तेमाल के खिलाफ लड़ाई दिखाई जायेगी। यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है।