सियोल: South Korea (दक्षिण कोरिया) के साथ अमेरिका (America) के संयुक्त सैन्य अभ्यास की तीखी आलोचना करने के बाद उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को एक-एक कर 10 मिसाइल (Missile) दागी हैं।
इनमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के पास गिरी है। मिसाइल दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया ने अपने पूर्वी द्वीप पर हवाई हमले (Air Strike) का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास की आलोचना की थी
इससे पहले उत्तर कोरिया (North Korea) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) के साथ अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) की आलोचना की थी।
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (Joint Chief of Sttaf) ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह पूर्वी तटीय क्षेत्र वॉनसन (Vonson) से मिसाइल (Missile) दागी है।
मिसाइल अटैक के बाद चौकसी बढ़ा दी गई
एक मिसाइल दक्षिण कोरिया (South Korea) की पूर्वी समुद्री सीमा से 26 किलोमीटर दक्षिण में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गिरी है। इसके अलावा उल्लुंग द्वीप (Ulluung Island) से 167 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में क्षेत्र में भी मिसाइल गिरी है। इसलिए उल्लुंग द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण कोरिया ने कहा कि वो उत्तर कोरिया को जवाब देगा। अमेरिका (America) के साथ समन्वय कर इससे सख्ती से निपटा जाएगा। मिसाइल अटैक (Missile Attack) के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है।