उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, लखनऊ से कानपुर का सफर अब मिनटों में!

News Aroma Media
3 Min Read

Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) आए दिन यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर सामने आती रहती है। Railway चाहती है कि आपकी यात्रा कम से कम समय में तय करें ताकि आप हमेशा एक जगह से दूसरी जगह जुड़े रह सके।

इसी क्रम में लखनऊ (Lucknow) से कानपुर (Kanpur) और कानपुर से लखनऊ सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 13 मार्च से उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से बड़ी सौगात दोनों ही जिले के यात्रियों को दी जा रही है।

आपको बता दें कि कोविड-19 के वक्त से बंद चल रही मेमू ट्रेन (Memu Train) दोबारा चलने जा रहे हैं। लेकिन इस बार सबसे खास बात यह होगी कि यह ट्रेन नए नंबर के साथ एक्सप्रेस (Express) बनकर चलेगी।

उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, लखनऊ से कानपुर का सफर अब मिनटों में!-Northern Railway has given a big gift to the passengers, the journey from Lucknow to Kanpur is now in minutes!

हफ्ते में 5 दिन चलेगी ये ट्रेन

एक जोड़ी ट्रेन का संचालन 13 मार्च से शुरू हो जाएगा। इसका न्यूनतम किराया (Minimum Fare) 30 रुपये होगा. पहले इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये हुआ करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बात करें लखनऊ से कानपुर (Lucknow to Kanpur) के किराए की तो इसकी कीमत 45 रुपये होगी। सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि अब यह ट्रेन 6 कोच की जगह 12 कोच की होगी।

यह जानकारी उत्तर रेलवे (Northern Railway) की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी है। आपको यह भी बता देंगे कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी के पांच दिन लगातार चलेगी।

रेखा शर्मा ने बताया कि कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू (Kanpur Central Lucknow MEMU) को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (Unreserved Express Special) बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, लखनऊ से कानपुर का सफर अब मिनटों में!-Northern Railway has given a big gift to the passengers, the journey from Lucknow to Kanpur is now in minutes!

टाइमिंग होगी ट्रेनों की

13 मार्च से अगले निर्देश तक यह गाड़ी चलेगी. उन्होंने बताया कि कानपुर सेंट्रल लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 पर चलेगी दोपहर 2:15 पर चारबाग रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंच जाएगी।

वापसी में लखनऊ कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल पर शाम 4:25 पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन उन्नाव जंक्शन, सोनिक, अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी और मानक नगर पर रुकेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि यह गाड़ी मानक नगर स्टेशन पर भी रुकेगी पहले यहां पर स्टॉपेज (Stoppage) नहीं था लेकिन दोबारा से शुरू होने के चलते लोगों को राहत मिलेगी।

Share This Article