झारखंड में पिछले 72 घंटे में नहीं मिले कोरोना के एक भी पाज़िटिव मरीज

Newswrap

रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़,0 29 लाख,0 28 हजार,0 258 सैंपल की जांच की गयी है।

राज्य पूरी तरह से कोरोना मुक्त (Corona Free) हो गया है। तीन दिनों बाद भी राज्य में एक भी नया केस नहीं मिला है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मंगलवार को बताया कि 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख 42 हजार 567 हो चुकी है। कोरोना से चार लाख 37 हजार 236 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.79 प्रतिशत है। जबकि राज्य में कोरोना का मृत्यु दर (Death Rate) 1.20 प्रतिशत है।