नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम न्यूज चैनल मीडिया वन के प्रसारण पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने 15 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मीडिया वन चैनल ने केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी और दुष्यंत दवे ने कहा कि मीडिया वन न्यूज चैनल पिछले 11 साल से प्रसारण कर रहा है।
इस चैनल में करीब साढ़े तीन सौ कर्मचारी काम करते हैं। रोहतगी ने कहा कि केरल हाई कोर्ट ने इस मामले में सीलबंद लिफाफे की रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया।
दुष्यंत दवे ने कहा कि इस चैनल के ढाई करोड़ दर्शक हैं। इस चैनल को केंद्र सरकार ने 2019 में डाउनलिंक करने की अनुमति दी थी।
केरल हाईकोर्ट ने पिछले 2 मार्च को केंद्र सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार किया था। केंद्र ने 31 जनवरी को चैनल पर रोक लगाई थी।