झारखंड में चांद दिखते ही सूचना दें! ईद-उल-फित्र की तारीख तय करने की प्रक्रिया शुरू

रांची में एदारा-ए-शरिया की टीम रविवार को डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की मजार पर एक विशेष बैठक करेगी, जिसमें चांद दिखने की रिपोर्ट का आकलन किया जाएगा।

News Post
2 Min Read

Ranchi: झारखंड में ईद-उल-फित्र का चांद रविवार को नजर आने की संभावना जताई जा रही है। एदारा-ए-शरिया और इमारत-ए-शरिया के धार्मिक विद्वानों ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

धार्मिक संगठनों की अपील: चांद दिखने की सूचना तुरंत दें

एदारा-ए-शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और इमारत-ए-शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा है कि यदि रविवार को चांद दिखाई देता है, तो इसकी जानकारी तुरंत धार्मिक विद्वानों और क्षेत्रीय रूयत-ए-हिलाल केंद्रों को दी जाए।

इस सूचना के आधार पर शरई शहादत (धार्मिक पुष्टि) ली जाएगी, ताकि चांद के दिखने की औपचारिक घोषणा की जा सके। इसके लिए 65 से अधिक स्थानों पर हिलाल केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से चांद दिखने की खबरें संकलित की जाएंगी।

डोरंडा में होगी विशेष बैठक

रांची में एदारा-ए-शरिया की टीम रविवार को डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की मजार पर एक विशेष बैठक करेगी, जिसमें चांद दिखने की रिपोर्ट का आकलन किया जाएगा।

चांद दिखने पर इन नंबरों पर दें सूचना

- Advertisement -
sikkim-ad

धार्मिक संगठनों ने चांद दिखने की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

एदारा-ए-शरिया संपर्क नंबर

9199780992, 6202583475, 9835553380, 9771338239, 9934137121, 9801370638, 9939235678, 7366854786, 7070207995, 9334427997, 9304411329, 9835365215

इमारत-ए-शरिया संपर्क नंबर

9430113833, 9798506704, 9334617212, 9534741637, 8936812883, 983559832, 7667112517, 8210258172, 8809490394, 9934358440, 8969538840

Share This Article