Prisoner Ward of Ranchi RINPAS: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का कुख्यात अपराधी Prakash Mishra रांची RINPAS के कैदी वार्ड में रहकर खुलेआम मोबाइल का उपयोग कर रहा था।
वह पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर के कारोबारी को रंगदारी (Extortion) के लिए धमकी दे रहा था। जमशेदपुर SSP की सूचना पर रांची जिला प्रशासन की टीम ने रविवार की सुबह रिनपास के कैदी वार्ड में छापेमारी कर प्रकाश मिश्रा के पास से दो स्मार्टफोन, दो चार्जर, छोटा कैंची, शराब की बोतल, फोन बुक, आधार संबंधी कागजात बरामद किए गए। सामान जब्त करते हुए नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रकाश मिश्रा पहले रांची के होटवार जेल में बंद था। इस दौरान वह मानसिक बीमारी की बात कहकर भर्ती हो गया। वहीं से वह खुलेआम मोबाइल का उपयोग कर रहा था और कारोबारी को धमकी दे रहा था।
इस मामले में रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने रविवार को बताया कि जमशेदपुर पुलिस से मिली सूचना के बाद SDO के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी में कई सामान बरामद किये है।
बदमाशों ने 12 राउंड गोलियां चलायी
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को में बीते 17 अगस्त की शाम बाइक से आये बदमाशों ने सिद्धि इंटरप्राइजेज के पार्टनर महेश मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की थी।
इस हमले में वे बाल-बाल बच गये लेकिन उनके साथ गाड़ी में बैठे सूरज यादव (26) को गोली लग गयी। मौके पर बदमाशों ने 12 राउंड गोलियां चलायी थी, जो महेश मिश्रा की गाड़ी के बोनेट और शीशे में लगी थी।
हमले के पीछे होटलवार जेल में बंद प्रकाश मिश्रा पर शक जताया गया था। प्रकाश मिश्रा ने घाघीडीह जेल में बंद नीरज दुबे और उसके सहयोगियों से हाथ मिला लिया है और यह हमला उसी का परिणाम बताया जा रहा है।
DC ने इलाजरत कैदी के कमरे की तलाशी की सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश SDO को दिया है।