रांची : रातू थाना पुलिस ने हाजत से फरार कुख्यात अपराधी राजू गोप को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से दो देशी पिस्टल ,मैगजीन, दो देसी कट्टा, एक पिस्टल का खाली मैगजीन, एक काले रंग का चमड़े का बैग से 46 जिंदा गोली, 24 हजार नगद रुपए, 21 मोबाइल फोन, तीन पॉकेट डायरी, फर्जी वोटर आईडी कार्ड ,एक अपाचे बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सक्रिय पेशेवर अपराधी राजू गोप रातू से मांडर की ओर जा रहा है।
सूचना का सत्यापन करते हुए मांडर-हाजी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर पाली पंडरा मोड़ के पास रातू थाना की पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।
एसएसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक से सक्रिय अपराधी राजू गोप पकड़ा गया।
उसके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए।
साथ ही उसकी निशानदेही पर पंडरा मैदान के पास छुपकर रहने के लिए बनाए गए झोपड़ी से अन्य हथियार भी बरामद किए गए।
एसएसपी ने बताया कि अपराधी राजू को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव के पास जंगल में पोस्टर साट कर कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उसे 18 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था। इसके बाद वह 19 जुलाई की सुबह फरार हो गया था।
इसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 18 मामले दर्ज है।