प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की साजिश के आरोपी अशरफ अहमद के साले सद्दाम (Saddam) पर ADG जोन पीसी मीना (Joan PC Meena) ने एक लाख का इनाम घोषित किया है।
बता दें कि 17 अप्रैल को सद्दाम पर IG रेंज डॉ. राकेश सिंह (IG Range Dr. Rakesh Singh) ने 50 हजार का इनाम तय किया था। इसके बाद अब ADG जोन की ओर से इनाम की राशि बढ़ा दी गई है।
लगातार हो रही छापेमारी
अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर CO आशीष प्रताप सिंह (Ashish Pratap Singh) के नेतृत्व में SIT और पुलिस की टीमें बरेली से रवाना हो गई हैं। बरेली मे भी कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की जा चुकी है।
इसके लिए कई टीमों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाला सद्दाम बरेली के थाना बिथरी चैनपुर और बारादरी थाना पुलिस की Wanted List में है।
अभी तक ये जा चुके जेल
इस मामले में बरेली पुलिस, लल्ला गद्दी, शिवहरी अवस्थी और कैंटीन (Shivhari Awasthi and Canteen) में सामान सप्लाई करने वाले दयाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
आरोप है कि ये लोग बरेली जेल (Bareilly Jail) में पूर्व विधायक और अतीक के भाई अशरफ से नियमों को दरकिनार कर मुलाकात कराते थे। अब तक पुलिस लल्ला गद्दी, जेल में तैनात सिपाही शिवहरी अवस्थी, मनोज गौड़, दयाराम उर्फ नन्हे, राशिद अली, फुरकान, नबी खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, फरहत उर्फ गुड्डू और आरिफ को गिरफ्तार कर चुकी है।
लल्ला गद्दी के Surrender करने के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अब उस पर इनाम की राशि एक लाख कर दी गई है।