लेबनान में अब वायरलेस रेडियो डिवाइस में हुआ ब्लास्ट, चपेट में आकर कई लोग घायल

Digital News
1 Min Read

Wireless radio device blasted in Lebanon : लेबनान में ब्लास्ट पर ब्लास्ट हो रहा है, इसलिए इसके कारण पूरा देश हिला हुआ है। पहले तेजस सीरियल ब्लास्ट और उसके बाद अब वायरलेस Radio Device में ब्लास्ट। वॉकी- टॉकी में हुए धमाके से पूरे देश में दहशत है।

खबर है कि इस ब्लास्ट की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।हिजबुल्ला ने एक बार फिर हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि समय आने पर इसका बदला लिया जाएगा।

PTI ने एपी के हवाले से कहा कि बेरूत में पेजर विस्फोट की घटनाओं में मारे गए हिजबुल्ला सदस्यों के अंतिम संस्कार के दौरान कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं है। स्पष्ट है कि लेबनान में दो दिन में हुए सीरियल ब्लास्ट से हजारों लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने कहा है कि इजराइल ने Remote हमला किया है।

Share This Article