Ranchi Municipal Corporation : झारखंड में राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेश के बाद रांची नगर निगम ने यह आदेश जारी किया है कि अब लोगों को निगम से दो दिनों में घरों का होल्डिंग नंबर (Holding Number ) मिल जाएगा।
नगर निगम ने टैक्स कलेक्शन का कार्य कर रही एजेंसी श्री पब्लिकेशन से कहा है कि वह इस दिशा में अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करे ताकि, लोगों को जल्द से जल्द होल्डिंग नंबर मिल सके। पहले प्रक्रिया जटिल होने के कारण लोगों को Holding Number लेने में लंबा समय लग जाता था।
फिर सिस्टम को बनाया गया है सिंपल
बता दें कि पहले दो से तीन दिनों में ही होल्डिंग नंबर देने इंतजाम नगर निगम ने किया था, लेकिन हाल ही में सेना की जमीन की फर्जी खरीद- बिक्री के मामले सामने आने व उक्त जमीन का होल्डिंग नंबर निगम द्वारा जारी किये जाने के कारण नगर निगम ने पुराने सिस्टम को बदल दिया था।
इसके तहत पांच टेबल में कागजात की जांच करने के बाद ही होल्डिंग नंबर दिया जाता था। लेकिन, अब राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेश पर निगम ने नयी व्यवस्था खत्म कर फिर से पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। लोगों को अब आसानी से होल्डिंग नंबर मिल जाएगा।