अतीक और अशरफ की हत्या मामले में अब अलकायदा की एंट्री, मैग्जीन जारी कर…

UP पुलिस ने EID के मौके पर शांति बनाए रखने और अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कहीं कोई घटना न हो, इसके लिए तगड़ी सुरक्षा व्यकवस्था बनाई है

News Update
3 Min Read

नई दिल्ली : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या मामले में अब आतंकी संगठन अल-कायदा (Al Qaeda) की Entry हो गई है।

उसने 7 पन्नों की मैग्जीन (Magazine) जारी करते हुए धमकी देते हुए बदला लेने की बात कही है।

Magazine को लेकर जांच एजेंसी अलर्ट हो गई हैं तो वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज (Prayagraj) में 3 युवकों अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है।अतीक और अशरफ की हत्या मामले में अब अलकायदा की एंट्री, मैग्जीन जारी कर... Now Al Qaeda's entry in the murder case of Atiq and Ashraf, issue of magazine...

- Advertisement -
sikkim-ad

अलकायदा ने EID संदेश में यह धमकी दी

अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की धमकी के बाद UP में संवेदनशील इलाकों समेत प्रयागराज में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी है।

खबरों के अनुसार अलकायदा ने EID संदेश में यह धमकी दी है। उसने अतीक अहमद और अशरफ को शहीद घोषित किया है।

इस मैग्जीन में मुस्लिमों को आजाद कराने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ दोनों को पुलिस मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) के लिए ले जा रही थी, तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं थीं।

इसके बाद तीनों युवकों ने सरेंडर चिल्लाते हुए अपने हथियार फेंक दिए थे।अतीक और अशरफ की हत्या मामले में अब अलकायदा की एंट्री, मैग्जीन जारी कर... Now Al Qaeda's entry in the murder case of Atiq and Ashraf, issue of magazine...

अल-कायदा ने कहा- गम में मनाएंं ईद, UP में लाइव एनकाउंटर हुआ

अपने EID संदेश में अल-कायदा ने कहा कि भारत के UP में लाइव एनकाउंटर (Live Encounter) हुआ है; इस बार EID गम के साथ मनाएं।

हालांकि पुलिस और खुफिया एजेंसियोंं के सूत्र इस धमकी वाली मैग्जीन को लेकर संदेह जता रहे हैं। उन्होंने इसकी वास्तविकता परखने को कहा है।

हालांकि मैग्जीन में बिहार के मदरसे में आग और भारत के अन्य हिस्सों में मुसलमानों को परेशान कराए जाने का भी जिक्र किया गया है।

शांति व्‍यवस्था बनाने रखने में जुटी UP पुलिस

UP पुलिस ने EID के मौके पर शांति बनाए रखने और अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कहीं कोई घटना न हो, इसके लिए तगड़ी सुरक्षा व्यकवस्था बनाई है।

पुलिस अतीक और अशरफ के गुर्गों को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है।

वहीं अतीक के बेटों, वकीलों, रिश्तेदारों आदि के फोन की जांच कर रही है, ताकि हत्याकांड से जुड़ी सारी कड़ि‍यां आपस में जुड़ सकें।

TAGGED:
Share This Article