Love Triangle : बीते कुछ महीनों में महिलाओं (Extramarital affair) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतनी सारी महिलाऐं अपने घर परिवार, पति और बच्चों को छोड़ के अपने प्रेमी संग फरार हो गई हैं।
वह भी दूसरे देश। सीमा हैदर और अंजू के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) की दीपिका का नाम सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि पति और बच्चों को छोड़कर दीपिका प्रेमिका संग फरार हो गई है। उसका पति मुंबई में रहकर नौकरी करता था।
बुर्का पहनकर खिचाया फोटो
मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का बताया जा रहा है। महिला अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी और पति मुंबई में रहकर नौकरी करता था। पति ने बताया कि दीपिका इलाज के नाम पर अक्सर गुजरात और उदयपुर जाया करती थी। 10 जुलाई को वह गुजरात जाने की बात कह गई और फिर वापस नहीं आई। अब दीपिका की बुर्के वाली फोटो वायरल हो रही है।
जेवर और कैश लेकर पत्नी फरार
पति ने बताया कि इसी बीच दीपिका ने उसे कॉल किया और कहा, ‘तुम मुझसे दुखी रहते हो ना, लो मैं तुमसे दूर आ गई।’ यह सुनकर पति के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह मुंबई से गाँव पहुंचा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। घर में पत्नी नहीं थी, जेवर गायब थे। घर से कैश भी गायब थे। इसके बाद पति पुलिस के पहुंचा और मामले की जानकारी दी।
पत्नी ने की दूसरी शादी
वहीं दीपिका के पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू तो की है लेकिन अब मामले में नया एंगल सामने आ गया। अब दीपिका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बुर्का पहने हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि फोटो में दीपिका के साथ इरफान हैदर नाम का युवक दिखाई दे रहा है। इरफान नवाज नगर (हिम्मतनगर) गुजरात का रहने वाला है।
कुवैत में रहती है महिला
पीड़ित ने बताया कि इरफान उसकी पत्नी दीपिका को भगाकर कुवैत ले गया है। जहां उसका ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन करवाया है। पति ने आरोप लगाया है कि इरफान ने पहचान छुपाकर उसे अपने झांसे में लिया और उसे भगाकर ले गया। बताया गया इरफान भी शादीशुदा है। पुलिस के मुताबिक, गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था लेकिन अब कुवैत जाने की जानकारी सामने आ रही है, अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।