नई दिल्ली: नगर पालिका पौड़ी (Municipality Pauri) के अध्यक्ष व BJP नेता यशपाल बेनाम (Yashpal Benaam) की बेटी का एक मुस्लिम युवक के साथ शादी (Marriage) का कार्ड इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हुआ।
जिसके बाद कई संगठनों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद यशपाल बेनाम ने शादी से मना कर दिया है।
क्या बोले यशपाल बेनाम?
पत्रकारों से बातचीत में बेनाम ने कहा कि मै बेटी की शादी चोरी छिपे नहीं करना चाह रहा। बल्कि सबके सामने मुस्लिम परिवार (Muslim Family) में शादी कराने जा रहा था।
28 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया (Internet Media) में प्रसारित होने और कई लोगों द्वारा विरोध जताया गया। उन्होंने आगे कहा कि 26, 27 व 28 मई को बेटी की शादी हम नहीं करने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कार्ड
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का शादी (Marriage) का कार्ड वायरल हुआ था। शादी के कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम लिखा था। इसके बाद से ही इस मामले में काफी लोग उन्हें फोन कर रहे थे।
इन फोन की रिकॉर्डिंग (Recording) को भी लोग सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। अब लड़की के पिता ने इस मामले में कहा है कि वह फिलहाल निर्धारित तारीख पर शादी नहीं करने जा रहे हैं।