नई दिल्ली: बीसीसीआई मामले पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब बीसीसीआई से जुड़े मामले किसी भी कोर्ट में दाखिल हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले से लगी रोक को आज हटा लिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के मामले पर आज सुनवाई नहीं हो सकी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एमिकस क्युरी की रिपोर्ट के आधार पर कई राज्य क्रिकेट संघों की याचिका को सुनवाई के लिए हाईकोर्ट भेजा।
तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन ने एसोसिएट मेंबरशिप की मांग की। तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन की इस मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को विचार करने का निर्देश दिया।
इस मामले पर अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी।