इन 20 सदर अस्पतालों में अब फेको मशीन से होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन, हर जिले को 23 लाख….

News Update
1 Min Read
#image_title

Cataract Operation: राज्यभर के 20 जिलों के Sadar Hospitals में अब फेको मशीन (Feco Machine) की सहायता से मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।

इसके लिए राज्य सरकार ने पांच करोड़ 18 लाख 75 हजार 40 रुपए राशि को स्वीकृति दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव Ajay Kumar Singh ने इसका आदेश जारी कर दिया है‌।

इन 20 अस्पतालों में लगेगी मशीन

जिन 20 जिलों के सदर अस्पतालों में फेको मशीन स्थापित की जाएगी, उसमें बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, रामगढ़, देवघर, धनबाद, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, साहेबगंज, लोहरदगा और खूंटी शामिल हैं।

फेको मशीन की खरीदारी के लिए हर जिले को 23 लाख 93 हजार 752 रुपए आवंटित किए गए हैं।

क्या है फेको मशीन?

बताते चलें कि फेको मशीन  का उपयोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन (Cataract Operation) में किया जाता है। इस मशीन के द्वारा आंख के अंदर के क्रिस्टलीय लेंस को तोड़ा और हटाया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर मशीन में लगी पतली और लचीली ट्यूब आंख के अंदर के लेंस तक पहुंचती है। Ultrasound Web के जरीए लेंस को तोड़ा जाता है। इस मशीन के जरीए आंख की सफाई भी की जाती है।

Share This Article