देवघर: जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर अपराधी आए दिन लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाने का काम कर रहे हैं।
लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके ईजाद कर रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को भी अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है।
मामले को लेकर पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा निवासी आनंद राज ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए शिकायत में जिक्र किया गया है कि उनके पास कुछ पुराने सिक्के मौजूद हैं।
उन सिक्कों को बेचने के लिए उन्होंने गूगल पर सर्च किया। गूगल पर सर्च करने के दौरान उसके संपर्क में एक व्यक्ति आया।
अज्ञात आरोपी ने उनसे सिक्के की फोटो भेजने की बात कही व एक व्हाट्सएप नंबर दिया। जिसपर सिक्के की फोटो भेजने की बात कही। उसके बाद उन्होंने आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर सिक्के की फोटो भेज दी।
सिक्के की फोटो भेजने के बाद आरोपी ने उक्त सिक्कों को खरीदने की बात कही। आरोपी ने उन्हें उन सिक्कों की कीमत 2 लाख रुपए देने की बात कही। जिसके बाद दोनों के बीच सौदा तय हो गया।
उसके बाद आरोपी ने उनसे सिक्का बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। आरोपी द्वारा रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर उनसे 1,250 रुपए की मांग की।