अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) और सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब एक नई फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

फिल्म 72 Hoorain का पोस्टर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है।

जिसके बाद फिल्म पर भावनाएं आहत करने और गलत फैक्ट (Wrong Facts) दिखाने का आरोप लगा है।अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का… Now controversy started over another film, in 72 Hoorain, the feeling of Muslims…

अब कुछ धर्म गुरुओं ने फिल्म की कहानी को लेकर आपत्ति जताई है।

उनका कहना है कि फिल्म लोगों की भावनाओं को और खासकर मुस्लिमों (Muslims) की भावना को आहत कर सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा उनका कहना है कि ऐसी फिल्मों को बैन कर देना चाहिए।

ऐसी फिल्में दो समुदाय के बीच भाईचारे (Brotherhood) को खत्म कर सकती हैं।अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का… Now controversy started over another film, in 72 Hoorain, the feeling of Muslims…

संवेदनशील मुद्दे पर होगी बैठक

जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर उल इस्लाम (Grand Mufti Naseer ul Islam) ने PTI से बात करते हुए फिल्म पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर एक बैठक बुलाएंगे।

उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि यह विवाद फैले और हम इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाने जा रहे हैं।

इस मामले पर सभी मुस्लिम संगठनों को भरोसे में लिया जाएगा।”अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का… Now controversy started over another film, in 72 Hoorain, the feeling of Muslims…

फिल्म निर्माताओं से की अपील

उन्होंने कहा, “इस फिल्म के निर्माताओं को मेरा संदेश है कि उन्हें यह समझना चाहिए कि मुसलमान (Muslim) भारत में रहने वाला दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है और उन्हें सम्मान और शांति के साथ जीने का अधिकार है।”

अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का… Now controversy started over another film, in 72 Hoorain, the feeling of Muslims…

विशेष समुदाय को काले रंग में रंगने का काम कर रही है ऐसी फिल्में

नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के प्रवक्ता इमरान नबी डार (Imran Nabi Dar) ने कहा कि पार्टी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खड़ी है, लेकिन ऐसी फिल्मों के निर्माताओं को प्रचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच के अंतर को समझना चाहिए।

उन्होंने कहा, “इस तरह की फिल्में एक विशेष समुदाय को काले रंग में रंगती हैं।”अब एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू, 72 Hoorain में मुस्लिमों की भावना का… Now controversy started over another film, in 72 Hoorain, the feeling of Muslims…

फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड को फैसला लेने की आवश्यकता

मुझे लगता है कि भारत में लोगों, खासकर फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (Board of Film Certification) को इस पर फैसला लेने की जरूरत है।

उन्हें यह तय करने की आवश्यकता है कि क्या ये फिल्में वास्तव में सभी संदर्भों के साथ किसी विशेष मुद्दे को समझने में लोगों की मदद करती हैं या लोगों को एकतरफा कहानी खिलाई जा रही है।”

7 जुलाई को रिलीज होगी यह फिल्म

आपको बता दें कि ये फिल्म संजय पूरन चौहन द्वारा निर्देशित की गई है और उसके को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Co-Producer Ashok Pandit) है।

फिल्म 7 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर मुख्य किरदार में हैं।

फिल्म का टीजर 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Share This Article