रांची : Train Journey के दौरान झारखंड में अब पर्यटक ले सकेंगे आकर्षक नजरों का लुत्फ। पता चला है कि पहली बार विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) यहां आ रहा है, जो न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (New Giridih-Ranchi Intercity Express) में होगा।
12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल ट्रेन (New Giridih-Ranchi Special Train की शुरुआत हो रही है। यह बेहद खूबसूरत और यात्रियों के लिए कई नयी तरह की सुविधा लाने वाले विस्टाडोम कोच है। 10:00 बजे दिन में ट्रेन गिरिडीह से रवाना होगी।
पर्यटकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण
ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना-मेसरा और टाटीसिल्वे होते रांची तक का सफर करेगी। इस ट्रेन के निर्माण के पीछे उद्देश्य है कि विस्टाडोम से यात्री यात्रा करते समय इस सफर का पूरा आनंद ले सकें।
रास्ते में पड़ने वाले मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सकें। ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे। न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी रेलगाड़ी हजारीबाग टाउन से जुड़ेगी।
कोच का निर्माण ICF ने किया है। इस कोच में 42 से 44 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी शानदार सीट जो 180 डिग्री पर घूम सकेगी। शानदार पुशबैक होगी। आराम से यात्री किसी भी तरफ का नजारा देख सकेंगे।