वॉशिंगटन: American के नैशविले (Nashville) में एक होटल में सो रहे Guest के साथ एक अजीब वाकया हुआ जहां रात में उसकी नींद तब टूटी जब उसे महसूस हुआ कि कोई व्यक्ति उसके पैर के अंगूठे को जीभ से चूस (Toe Sucking) रहा है।
इसके बाद शख्स (Person) अचानक हड़बड़ा कर उठा तो उसने पाया कि एक व्यक्ति उसके पैरों के पास बैठा हुआ है और उसके पैर के अंगूठे को लगातार जीभ से चूस रहा है।
बता दें कि पहले लड़कियों और महिलाओं के लिए ही होटल (Hotel) आदि के कमरे सुरक्षित नहीं माने जाते थे। वहां कैमरे से लेकर किसी के भी अंदर घुस आने का डर बना रहता था, लेकिन अब तो मर्द भी सुरक्षित नहीं है।
मैनेजर चूस रहा था पैर का अंगूठा
बता दें कि अमेरिका के शहर Nashville में स्थित 4G एवेन्यू साउथ हिल्टन होटल (4G Avenue South Hilton Hotel) में 30 मार्च को यह घटना हुई।
न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) के मुताबिक होटल में 52 वर्षीय होटल मैनेजर David Neil को एक गेस्ट के कमरे में घुसकर उसके पैर के अंगूठे को जीभ से चूसने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
होटल मैनेजर के पास था की-कार्ड
जानकारी के अनुसार, होटल मैनेजर डेविड नील ने Guest के कमरे में जाने के लिए अलग से एक Key-Card बनाया था और वह कार्ड की मदद से गेस्ट के कमरे (Guest Room) में सुबह करीब 5 बजे घुसा था।
गेस्ट (Guest) ने शिकायत देते हुए नैशविले Police को बताया कि उसने सोते हुए ऐसा महसूस किया कि कोई व्यक्ति उसके पैर की उगंलियों को जीभ से छू रहा है जिसके बाद वह अचानक बिस्तर से उठ गया।
पुलिस ने आरोपी मैनेजर को किया गिरफ्तार
पुलिस का इस मामले पर कहना है कि 52 वर्षीय होटल मैनेजर डेविड नील (David Neil) एक दिन पहले ही गेस्ट के कमरे में उनका TV ठीक करने के लिए गया था।
दूसरी ओर आरोपी नील ने पुलिस को बताया कि वह गेस्ट के कमरे में केवल इसलिए घुसा था क्योंकि उसे धुएं की गंध आ रही थी और वह यह सुनिश्चित करना चाहता था कि वह ठीक हैं या नहीं। इधर पुलिस ने कहा कि होटल के अन्य मेहमानों या कर्मचारियों (Guests or Employees) में से किसी ने भी धुएं की गंध को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।
चोरी और हमले का आरोप
हालांकि पुलिस का कहना है कि नील ने होटल (Hotel) के कमरे तक पहुंचने के लिए जो रूम की-कार्ड बनाया था, वह अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
फिलहाल इस घटना के बाद उसे शुक्रवार को लेबनान (Lebanon) में उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है और उस पर चोरी और हमले का आरोप लगा है। पुलिस का यह भी कहना है कि नील फिलहाल 27,000 डॉलर के मुचलके पर जेल में बंद है।