अब सुप्रीम कोर्ट की हर सुनवाई का किया जाएगा सीधा प्रसारण, परीक्षण के अंतिम…

News Update
2 Min Read

Every hearing of the Supreme Court will be telecast live : देश की सिर्फ अदालत Supreme Court में होने वाली हर सनी का अब लाइव प्रसारण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सभी बेंचों की Live-streaming की सुविधा देने वाला एक App परीक्षण के अंतिम चरण में है।

बता दें कि अब तक सिर्फ संविधान पीठ के समक्ष मामलों की सुनवाई का ही सीधा प्रसारण होता था। चीफ जस्टिस DY Chandrachud की पहल पर इसे सभी बेंच तक विस्तारित करने का फैसला किया गया है।

चंद्रचूड़ अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल कर न सिर्फ केसों के आवंटन में प्रगति और पारदर्शी व्यवस्था लाने की कोशिश की है बल्कि त्वरित सुनवाई की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव लाया है। वह अगले महीने 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

पहली बार देखा था 8 लाख लोगों ने

बता दें कि कोविड महामारी के बाद 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के तहत होने वाले मामलों की सुनवाई की यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Live Streaming की पहली बार व्यवस्था की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह व्यवस्था अब तक जारी है। 27 सितंबर 2022 को जब पहली बार Supreme Court की तीन संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी, तब 8 लाख से ज्यादा लोगों ने उसे देखा था।

Share This Article