नई दिल्ली: E-Commerce कंपनी Flipkart से शॉपिंग करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। Flipkart अब कैश ऑन डिलीवरी (COD) कराने वाले खरीदारों से एक्स्ट्रा चार्ज लेने की योजना बना रहा है।
यानी अब Cash on Delivery का ऑप्शन चुनना खरीदारों के लिए महंगा सौदा हो सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने यह तय किया है कि वह कैश ऑन डिलीवरी कराने वाले खरीदारों से एक छोटी सा शुल्क लेगी, यह 5 रुपये हो सकता है।
यूजर्स अगर ये एक्सट्रा फीस देने के लिए अगर तैयार हैं तो वह cash on delivery का विकल्प चुन सकते हैं। Flipkart मोबाइल ऐप और वेबसाइट के अनुसार अगर यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट का चुनाव नहीं करते हैं तो उन्हें एक छोटी सी एक्स्ट्रा फीस देनी होगी।
500 से ज्यादा कीमत की चीजों पर डिलीवरी चार्ज नहीं देना होता है
फिलहाल, कैश ऑन डिलीवरी करने वाले Flipkart के यूजर्स को सिर्फ डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है। Flipkart Plus वाले प्रोडक्ट अगर 500 रुपये से कम का ऑर्डर करते हैं तो 40 रुपये डिलीवरी फी देनी पड़ती है।
500 से ज्यादा कीमत की चीजों पर डिलीवरी चार्ज नहीं देना होता है। ये सुविधा Flipkart Plus मेम्बर्स को मिलती है। लेकिन अब फ्लिपकार्ट जो नियम बदलने जा रहा है, उसमें सभी यूजर्स के लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनने पर एक्स्ट्रा फीस अनिवार्य होगी।
दरअसल, फ्लिपकार्ट ऐसे यूजर्स की संख्या घटाना चाहता है जो COD कराते हैं और ऐसे खरीदारों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जो online payment करते हैं।