पटना/सीवान/बेगूसराय: बिहार (Bihar) में जहरीली शराब (Denatured Alcohol) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सारण के बाद अब सीवान में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि बेगूसराय (Begusarai) में दो लोगों को गंभीर अवस्था में पटना (Patna) रेफर (Refer) किया गया है। कहा जा रहा है कि सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया था।
मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव की है। मृतकों के परिजन जहरीली शराब (Denatured Alcohol) से मौत का आरोप लगा रहे हैं।
मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के हैं। एक अन्य गांव का है। मृतकों में ब्रह्मस्थान के बली यादव का पुत्र शंभू यादव, फुलेना मांझी का पुत्र अमीर मांझी, नरसिंग मांझी का पुत्र और चौकीदार अवध मांझी और सोधानी गांव के राम अयोध्या पंडित का पुत्र राजेंद्र पंडित है।
एक शव का अंतिम संस्कार (Funeral) गांव में ही कर दिया गया है। एक शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया है।
दूसरी ओर बेगूसराय में जहरीली शराब के सेवन से दो लोग बीमार पड़ गए। दोनों को पटना रेफर किया गया है। बेगूसराय SP ने फोन पर बताया कि कैमिकल (Chemical) पीने से दो लोग हुए बीमार हैं। दोनों को पटना रेफर किया गया है।