अब सभी बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपरों को पुरस्कृत करेगी हेमंत सरकार, गत वर्ष भी…

बाद में इसे बढ़ाया गया। बढ़ी हुई राशि संबंधी योजना की जानकारी इसी साल दिवंगत शिक्षा मंत्री (Late Education Minister) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने दी थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अब 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं। CBSE, ICSE और JAC बोर्ड के 10वीं 12वीं के टॉपरों को झारखंड में हेमंत सरकार अब पिछले साल की तरह पुरस्कृत भी करेगी।

बता दें कि योजना की शुरुआत के बाद साल 2022 में 10 वीं और 12 वीं के 68 टॉपरों को CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सम्मानित किया था।

इस साल भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने की योजना है।

बच्चों को साल 2020 में भी पुरस्कृत किया गया था, लेकिन उस समय राशि कम थी।

बाद में इसे बढ़ाया गया। बढ़ी हुई राशि संबंधी योजना की जानकारी इसी साल दिवंगत शिक्षा मंत्री (Late Education Minister) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

किन टॉपरों को क्या मिलेगा

हेमंत सरकार की शुरू की गई योजना के तहत, जैक बोर्ड परीक्षा, CBSE बोर्ड परीक्षा और ICSE/ISC बोर्ड की परीक्षा के शीर्ष तीन रैंक धारकों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिए जाएगा।

इसके अलावा अन्य टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन के साथ कुछ पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Share This Article