अब मुझे भी डिप्रेशन सा फील होने लगा है: आलमगीर आलम

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: मंगलवार 6 दिसंबर को साहिबगंज के नये परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने ED जांच को लेकर पत्रकारों के हर सवालों का जवाब दिया।

आलमगीर आलम ने कहा कि ED की जांच से कहीं ना कहीं काम करने की मानसिक क्षमता घटती है। और अब मुझे भी डिप्रेशन (Depression) सा फील होने लगा है।

सरकार अपना काम बखूबी कर रही है : आलमगीर आलम

फिर भी हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। और न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है। उन्होंने कहा कि सब जल्द ही ठीक होगा।

घबराने की कहीं कोई बात नहीं। सरकार अपना काम बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि ED की एक्टिविटी (Activity) से सरकार के कार्यों में कमी आई है।

Share This Article