अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले कराने वाला सर्वे आया सामने, लेकिन बहुमत आते-आते…

सबमें कांग्रेस का एज दिखाया जा रहा था, लेकिन अब एक ऐसा सर्वे आया है, जो भाजपा की बल्ले-बल्ले कराने वाला है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में Voting 10 मई को होगी और नतीजे 13 मई को आ जाएंगे। इस बीच तमाम तरह के सर्वे आ रहे हैं।

सबमें कांग्रेस (Congress) का एज दिखाया जा रहा था, लेकिन अब एक ऐसा सर्वे आया है, जो भाजपा की बल्ले-बल्ले कराने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कन्वर्जेंट इंस्टीट्यूट (Convergent Institute) की तरफ से किए गए Pre-Poll Survey का।

अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले कराने वाला सर्वे आया सामने, लेकिन बहुमत आते-आते…-Now in the Karnataka assembly elections, the survey which got the BJP batting has come to the fore, but the majority is coming…

भाजपा को 105 सीटें मिलने का अनुमान

इस Survey में BJP को 105 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। 2018 में घोषित नतीजों में BJP को 104 सीटें मिली थीं।

इस सर्वे में कांग्रेस 87 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है। बीते चुनाव में पार्टी ने 78 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2018 में 37 सीटें जीती जनता दल (Janata Dal) सेक्युलर को 5 सीटों का नुकसान हो सकता है। Survey में पार्टी को 32 सीटें पर रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article