Infinix’s First Tablet XPad : टैबलेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर। Infinix ने भारत में अपना पहला टैबलेट XPad लॉन्च कर दिया है। Infinix XPad LTE कंपनी का एंट्री-लेवल टैब (Entry-level tab) है जो मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है।
Infinix XPad LTE में 11 इंच FullHD+ display, 7000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट Infinix Tablet की कीमत व फीचर्स के बारे में…
जानें Tablet की कीमत व फीचर्स के बारे में
इनफिनिक्स एक्सपैड LTE के 4 gb रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस टैबलेट की बिक्री 26 सितंबर 2024 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इस टैबलेट को टाइटन गोल्ड, स्टेलर ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स के साथ इस हैंडसेट को 9,899 रुपये में लेने का मौका है।
इनफिनिक्स एक्सपैड के वाई-फाई और एलटीई वेरियंट को मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस में 11 इंच फुलएचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है।
स्क्रीन (1200 x 1920 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 440 निट्स है।
Infinix XPad LTE में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इस टैबलेट में 4 GB रैम व 8 GB रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को Micro SD card के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
infinix के इस सस्ते टैबलेट को DTS Audio प्रोसेसिंग, 4 स्पीकर्स और 4 साउंड मोड के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इस डिवाइस में ChatGPT पावर्ड Folax Voice Assistant मिलता है। एक्सपैड में G-Sensor, E-Compass, Gyroscope दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G, 3G, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0 और 3.5 mm ऑडियो जैक है।
डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS के साथ आता है। इस किफायती टैबलेट का डाइमेंशन 257.04 x 168.62 x 7.58mm और वेट मात्र 496 ग्राम है।