अब अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की बारी!, पुलिस कसने लगी शिकंजा

उमेश पाल हत्याकांड की शुरुआती जांच में उमर को आरोपित नहीं किया गया था लेकिन पुलिस को जांच में पता चला कि उमर भी लखनऊ जेल (Lucknow Jail) से साजिश में शामिल रहा

News Update
3 Min Read

प्रयागराज: Atiq Ahmed के बड़े बेटे मो. उमर (Md. Umar) पर भी धूमनगंज पुलिस शिकंजा कसने जा रही है।

उसे भी उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपित किया जा रहा है।

उसके खिलाफ भी जेल से हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के परिवार में सिर्फ नाबालिग ही आरोपी बनने से बचे हैं। बाकी सभी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।अब अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की बारी!, पुलिस कसने लगी शिकंजा Now it is the turn of Atiq Ahmed's elder son Umar! Police started tightening the noose

एक दर्जन साजिशकर्ता व मददगारों के नामों का खुलासा

उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen), भाई अशरफ और अतीक के बेटों को नामजद किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने विवेचना में शूटरों और एक दर्जन साजिशकर्ता व मददगारों के नामों का खुलासा किया।अब अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की बारी!, पुलिस कसने लगी शिकंजा Now it is the turn of Atiq Ahmed's elder son Umar! Police started tightening the noose

अतीक के परिवार की बात करें तो पुलिस ने अपनी विवेचना में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक का बेटा असद, नैनी जेल में बंद बेटा अली, लखनऊ जेल में बंद बेटा मो. उमर, अतीक का भाई अशरफ, अशरफ की पत्नी जैनब, अशरफ के साले सद्दाम, अतीक की बहन आयशा नूरी, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक और आयशा की दो बेटियों के नामों का खुलासा किया था।

इनमें अतीक का बेटा असद 13 अप्रैल को झांसी में STF के साथ हुए मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

इस मुठभेड़ के दो दिन बाद 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की कॉल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) में हत्या कर दी गई।अब अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की बारी!, पुलिस कसने लगी शिकंजा Now it is the turn of Atiq Ahmed's elder son Umar! Police started tightening the noose

लखनऊ जेल में बंद है उमर

उमेश पाल हत्याकांड की शुरुआती जांच में उमर को आरोपित नहीं किया गया था लेकिन पुलिस को जांच में पता चला कि उमर भी लखनऊ जेल (Lucknow Jail) से साजिश में शामिल रहा।

खुद उसके भाई असद ने बिल्डर मो. मुस्लिम को कॉल करके धमकी दी थी कि वह जाकर जेल में उमर से मिले। जेल नहीं जा सकता है तो कचहरी पेशी पर आए।

इस धमकी भरी ऑडियो वायरल होने के बाद असद के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने शिकंजा सका है।

विवेचना में मो. उमर का नाम प्रकाश में आया। अतीक के बेटा उमर देविरया जेल (Deviraya Jail) कांड में लखनऊ जेल में बंद है। CBI ने उसे आरोपित किया था।

TAGGED:
Share This Article