अब टूटी-फूटी जर्जर गाड़ियों में नहीं बल्कि न्यू बोलेरो में नज़र आएगी झारखण्ड पुलिस

Digital Desk

Jharkhand Police New Vehicle : गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो झारखंड पुलिस (Jharkhand Police)  को जल्द 470 न्यू बोलेरो (Bolero) वाहन मिल जाएंगे।

उसके बाद पुरानी गाड़ियों से मुक्ति मिलेगी। प्रस्ताव की मंजूरी के तुरंत बाद वाहनों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले झारखंड पुलिस ने 70 नए बोलेरो वाहन खरीदे थे, जिसे राज्य के अलग-अलग हिस्सों (जिला) में आवंटित किए गए थे।

पेट्रोलिंग (Patrolling) के लिए झारखंड पुलिस आधुनिकीकरण मद की राशि से नए बोलेरो वाहनों की खरीदारी करेगी। सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त फंड है।

ना तो मोबाइल फोन की सुविधा है और ना ही वायरलेस

झारखंड के 606 पुलिस थानों में से कुल 28  नक्सल (Naxalite) प्रभावित इलाकों में हैं।

155 ए ग्रेड नक्सल प्रभावित, जबकि 127 बी ग्रेड श्रेणी में आते हैं।

राज्य की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की पूरी जिम्मेदारी राज्य के पुलिस की होती है। 211 थानों में टेलीफोन नहीं है।

इसके साथ ही 31 थाने ऐसे भी हैं, जिनमें ना तो मोबाइल फोन की सुविधा है और ना ही वायरलेस की सुविधा ही उपलब्ध है। सरकार को इस गंभीर स्थिति पर भी ध्यान देना चाहिए।