अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी JSSC ग्रेजुएट कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा

Ranchi JSSC News: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की नई तिथि की घोषणा बुधवार को कर दी है।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi JSSC News: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की नई तिथि की घोषणा बुधवार को कर दी है।

अब यह परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। पहले यह परीक्षा 21 व 28 जनवरी को होनी थी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग जल्द जारी करेगा।

तीन बार टल चुकी है यह परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा तीन बार टल चुकी है। पहले यह परीक्षा 14-15 अक्तूबर 2023 को होनेवाली थी। बाद में इसकी तारीख 16-17 दिसंबर की गई थी।

अभ्यर्थियों के विरोध के बाद इसकी तारीख 21 व 28 जनवरी को निर्धारित की गई थी। इस बार केंद्रों का निर्धारण नहीं होने के कारण समय पर परीक्षा नहीं हो सकने की बात सामने आ रही है। उसके बाद नई तिथि आयोग की ओर से घोषित की गई है।

Share This Article