झारखंड

अब नगर निगम के स्मार्ट सिटिजन ऐप पर दर्ज कराएं ऑनलाइन शिकायत, किसी भी…

अपने मोबाइल पर इस ऐप को यूज करते हुए आप अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं।

Smart Citizen app: रांची नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटिजन ऐप (Smart citizen app) लांच किया है। किसी प्रकार की शिकायत के लिए आपको नगर निगम (Municipal Corporation) का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

अपने मोबाइल (Mobile) पर इस ऐप (App) को यूज करते हुए आप अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं।

प्राथमिकता के आधार पर होगा शिकायतों का निपटारा

निगम के अधिकारियों ने शहरवासियों से अनुरोध किया गया कि वे इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन(online)शिकायत दर्ज कराएं। प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।

इसकी ऑनलाइन (online) सूचना भी दी जाएगी। ऐप में नगर निगम की उन सभी सुविधाओं की जानकारी है, जिसके माध्यम से लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

लोग शहर की सफाई से लेकर, हरियाली, स्ट्रीट लाइट, चापाकल व मिनी एचवाईडीटी के खराब होने व उसकी मरम्मत, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र,(Birth-death certificate) प्रधानमंत्री आवास योजना, होल्डिंग टैक्स (Withholding tax) आदि से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायतों का यथासंभव जल्द निपटारा किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker