रांची: Jharkhand के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में एकेडमिक कोर्स (Academic Course) को बढ़ावा देने के लिए अब नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है।
इस रोजगारोन्मुखर शिक्षा के बाद युवाओं को देशभर के सरकारी व बड़े मेडिकल कालेजों (medical colleges) में रोजगार मिल सकेगा ।
रिम्स में मास्टर इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (MHA) कोर्स की शुरुआत करने को लेकर प्रारूप बना लिया गया है। इस कोर्स की स्वीकृति के लिए इसका प्रारूप रांची विवि और स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है।
रिम्स के उपाधीक्षक डा. शैलेश त्रिपाठी बताते हैं कि यह कोर्स फुल टाइम कोर्स (Full Time Course) होगा। जिसमें नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। एमएचए कोर्स दो वर्ष का होगा।
रिम्स में शुरू होने वाले इस कोर्स में 12 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। शुरुआत में 12 सीट रखी गई है। लेकिन जैसे ही इस कोर्स की लोकप्रियता बढ़ेगी में काम किया जाएगा।
रिम्स में यह अपने आप में एक अलग तरह का कोर्स होगा
इस कोर्स उसके बाद सीट बढ़ाया जा सकता को पूरा करने के बाद अस्पतालों है। प्रबंधन ने बताया कि नामांकन में नौकरी मिल सकेगी। हालांकि की प्रक्रिया आनलाइन होगी।
विश्व इस कोर्स को करने के लिए विद्यालय से अनुमति मिलने के बाद अभ्यर्थी को मेडिकल ग्राउंड से जुड़ा इस कोर्स को शुरु करने की दिशा होना जरूरी होगा।
रिम्स में अभी एक वर्ष का डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट कोर्स कराया जा रहा है। हालांकि यह कोर्स MHA कोर्स से अलग है। यह कोर्स इग्नू की ओर से रिम्स में चलाया जा रहा है।
जिसका लाभ भी युवाओं को मिल रहा है। लेकिन MHA कोर्स के फुल टाइम कोर्स होने की वजह से इसकी महत्ता बढ़ जाएगी। रिम्स में यह अपने आप में एक अलग तरह का कोर्स होगा, जो मुख्य मेडिकल स्ट्रीम (Medical stream) से अलग होगा।