नई दिल्ली: भारत के नागरिक अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी बस टिकट बुक करा सकेंगे।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा शुरू की है।
अभी तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्री रेल टिकट के अलावा फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन करा सकते थे।
अब आईआरसीटीसी के जरिए रेल, फ्लाइट और बस टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कराई जा सकेगी। आईआरसीटीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस का आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप पर इंटीग्रेशन मार्च के पहले सप्ताह में हो जाने की उम्मीद है।
इससे यात्री मोबाइल के जरिए भी आईआरसीटीसी से बस टिकट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी का कहना है कि इस नई सुविधा से उन यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी, जो पहले से आईआरसीटीसी के जरिए रेल और फ्लाइट टिकट बुक कराते हैं।
बयान में कहा गया है कि बस टिकट बुकिंग के लिए नई माइक्रोसाइट शुरू की गई है। यात्री यहां से घर बैठे अपनी पसंद की बस में अपनी सुविधानुसार सीट सिलेक्ट कर बुकिंग कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग सर्विस मुहैया कराने के लिए 22 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाले 50000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।
यात्रियों के लिए बस का रूट, सुविधाएं, रिव्यू, रेटिंग और तस्वीरें मौजूद रहेंगे। इनके आधार पर यात्री अपनी पसंद की बस का चुनाव कर सकेंगे।
यात्री बस यात्रा के लिए पिक अप और ड्राप प्वाइंट्स व टाइमिंग को भी चुन सकेंगे और उचित दरों पर बस टिकट बुक कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग पर बैंकों और ई-वालेट के जरिए डिस्काउंट भी उपलब्ध रहेंगे।