Cyber Criminal Fraud : साइबर अपराधी ठगी (Cyber Criminal Fraud) के नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर समाज के सभी वर्गों के लोगों पर इसका प्रयोग करते हैं।
अब ये पेंशनभोगियों को निशाना बना रहे हैं। Whatsapp पर लोगों को लिंक के साथ मैसेज भेज रहे हैं कि आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की सालाना तारीख पास आ गई है।
ऐसे में इसे जल्द ही Renew करना होगा, लिंक पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरिए, वरना आपको पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा।
सतर्क रहना बहुत जरूरी
सरकार ने Cyber Scam के इस नए तरीके के बारे में लोगों को सतर्क किया है। सरकार ने अपनी चेतावनी में कहा है कि साइबर धोखेबाज लोगों को पेंशन स्कैम (Pension scam) के माध्यम से अपने जाल में फंसा रहे हैं। पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण देना होता है। सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
● सोशल मीडिया के जरिए आए किसी भी अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
● किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
● पेंशन से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा अधिकृत बैंक और CPAO से संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें।