नई दिल्ली: दिल्ली में ‘AAP‘ पार्टी और BJP के बीच ‘पोस्टर वॉर’ (Poster War) शुरू हो गई है।
पहले PM मोदी के खिलाफ शहर भर में Poster लगाए गए थे, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ Poster लगाए गए हैं।
मंडी हाउस के पास लगे Poster में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) की तस्वीर है और लिखा है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’।
यहां खास बात है कि निवेदक की जगह BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है।
100 FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह’ भी बताया गया है।
इससे पहले, मंगलवार को पूरे दिल्ली शहर में PM मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर (Offensive Poster) देखे गए थे।
इसके खिलाफ, दिल्ली पुलिस ने करीब 100 FIR दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया।
Posters पर लिखा ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’
प्रधानमंत्री के खिलाफ लग गए इन Posters पर लिखा था, ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ (Remove Modi Save Country)।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से एक वैन भी जब्त की, जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर रखे हुए थे।
इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस (Printing Presses) का नाम भी नहीं था और न ही ऐसी कोई जानकारी थी जिससे ये पता चल सके कि ये Poster किसने छापे थे।
दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए PM Modi को ‘असुरक्षित’ और ‘डरा हुआ’ बताया, जबकि पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने AAP मुख्यालय से बाहर निकल रहे एक वाहन से 2,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे Poster चिपके पाए गए थे जिन पर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ लिखा था।
गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में दो Printing Press के मालिक
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में दो Printing Press के मालिक भी शामिल हैं, जिन्हें पोस्टर पर Printing Press का विवरण नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना में आप का कोई कार्यकर्ता शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
अधिकारी के मुताबिक दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम और प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम (Press and Book Registration Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।