प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली राशि अब बढ़ाने की तैयारी, जानें कितनी और ज्यादा मिलेगी रकम

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली/रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) का लाभ लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस योजना में घर बनाने के लिए अब तीन गुना रकम मिलेगी, यानी चार लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा है।

समिति ने कहा है घर में बनाने जिस तरह से लागत बढ़ी उसे देखते हुए रकम बढ़ा देनी चाहिए।

अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बनी तो लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पहले की अपेक्षा 3 गुना अधिक पैसा मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली राशि अब बढ़ाने की तैयारी, जानें कितनी और ज्यादा मिलेगी रकम

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने रखा था प्रस्ताव

दरअसल, इससे पहले झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए चार लाख रुपये देने की अनुशंसा की।

समिति के सभापति दीपक बिरुआ ने मानसून सत्र के अंतिम दिन प्राक्कलन समिति का प्रतिवेदन सभा पटल पर रखा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

झामुमो विधायक दीपक बिरुआ का कहना है कि हर वस्तु की कीमत बढ़ी है। दरअसल, बालू, सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी की महंगाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे घरों की लागत बढ़ गई है।

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने रखा था प्रस्ताव

BPL परिवार 50 हजार रुपए देने में भी सक्षम नहीं

बिरुआ ने कहा है कि बीपीएल परिवार 50 हजार से एक लाख रुपये देने में सक्षम नहीं है।

ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रही आवास योजना के तहत बन रहे घरों की लागत 1.20 लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख रुपये की जाए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की सरकार राज्यांश बढ़ाने पर विचार कर सकती है। यदि ये रकम बढ़ा दी जाएगी तो काफी संख्या में लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

Share This Article