साहिबगंज: तकनीकी रूप से पुलिस (Police) का मजबूत और सक्षम होना पब्लिक के लिए अधिक विश्वसनीय है। बस काम ईमानदारी से होना चाहिए।
रविवार को साहिबगंज नगर थाना (Sahibganj Nagar Police Station) परिसर में रक्षक ऐप के तहत QR Code की शुरुआत SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने की।
स्पष्ट है कि अब साहिबगंज पुलिस क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से पेट्रोलिंग (Patrolling) का काम करेगी।
पुलिस की ओर से यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
मौके पर SP के अलावा SDPO राजेंद्र दुबे, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, जिरबाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
आपराधिक वारदात कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
पुलिस का कहना है कि QR Code से पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सुविधा होने के साथ-साथ आपराधिक वारदात को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
इसके लिए नगर थाना अंतर्गत 69 संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है। फिलहाल प्रथम चरण में नगर थाना क्षेत्र की 50 जगहों में QR Code लगाया जाएगा।
इस कोड के माध्यम से पेट्रोलिंग टीम के सदस्य ड्यूटी के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, इसका सत्यापन नगर थाना प्रभारी करेंगे। जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में भी क्यूआर कोड लगाया जाएगा।