बोकारो: अपने विचारों और रह-रह कर बड़े नेताओं पर जोरदार हमला करने के लिए जाने जाते हैं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय। वाह BJP के कद्दावर नेता रह चुके हैं।
रघुवर मंत्रिमंडल (Cabinet) में मंत्री थे और मंत्री रहते हुए भी मुख्यमंत्री की आलोचना (Criticism) करते थे।
सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से पिछले विधानसभा चुनाव में रघुवर को हराया था।
अब उनके निशाने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों एक साथ हैं।
उन्होने कहा है कि एसीबी ने रघुवर दास के खिलाफ जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह देख कर लग रहा है कि दोनों एक दूसरे की पीठ सहला रहे हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय में दबा कर रखी गई है रघुवर के खिलाफ एसीबी की रिपोर्ट
2 दिन पहले सरयू राय ने धनबाद जाने के दौरान बोकारो परिसदन (Bokaro Parishad) में रुक कर उक्त बातें कही थी। बता दें कि दामोदर बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ बैठक भी की थी।
बैठक में आंदोलन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि रघुवर दास मामले में शत-प्रतिशत पर्याप्त सबूत हैं।
ACB की जांच रिपोर्ट को मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में दबा कर रखा गया है।
अब उसमें आगे की कार्रवाई करनी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न करने वाला बड़ा दोषी
सरयू ने कहा, मैंने विधानसभा में मुख्यमंत्री से खुलेआम कहा भी है कि भ्रष्टाचार (Corruption) करने वाला दोषी होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाला उससे भी बड़ा दोषी होता है।
इस तरह का कार्य यानी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना, अपने आप में एक प्रश्न उठा रहा है। अब नया संकट (Crisis) उत्पन्न होता जा रहा है।
पक्ष-विपक्ष में यह हो गया है कि आप हमारी पीठ सहला दीजिए, हम आपकी पीठ सहला दे रहें हैं।