नई दिल्ली: तकनीक (Technique) इतनी ज्यादा विकसित हो गई है कि अब लोगों के काम मात्र एक क्लिक (Click) में हो जा रहे हैं।
भारत (India) में इस पर काफी तेजी से काम हो रहा है ताकि हर शख्स को मोबाइल (Mobile) से जोड़कर तकनीक की ताकत समझाई जा सके। उन्हें बताया जा सके कि वे बिना किसी कार्यालय जाए भी अपना काम कैसे घर बैठे आसानी से एक क्लिक में कर सकते हैे।
इसी कड़ी में सरकार ने घर बैठे राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। यदि आपकी आयु 18 साल हो चुकी है तो आप भी घर बैठे अपना राशन कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको अपने सही दस्तावेजों (Documents) को उपलब्ध कराना होगा। इसकी ऑनलाइन जांच (Online Inquiry) के बाद ही आपको कार्ड का लाभ दिया जाएगा। इसमें किसी प्रकार भी खामी पाए जाने पर आपको इससे वंचित कर दिया जाएगा।
इसलिए जरूरी है राशन कार्ड
राशन कार्ड (Ration Card) पर मौजूद जानकारी आधार कार्ड की तरह ही नागरिकों की पहचान और निवास का एक महत्वपूर्ण प्रमाण मुहैया कराती है।
राशन कार्ड का इस्तेमाल निवास प्रमाण पत्र (Certificate), जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate), वोटर आई कार्ड (Voter ID Card) जैसे दस्तावेजों को बनवाने के लिए प्रमाण के रूप में भी किया जाता है।
पहचान के साथ-साथ यह कार्ड धारक को भारत सरकार की ओर से दिए जा रहे भोजन, ईंधन या अन्य राशन प्राप्त करने का हकदार बनाता है। हर राज्य सरकार (State Government) की ओर से वहां के योग्य परिवारों को राशन कार्ड जारी होते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
राशन कार्ड बनवाना अब और भी आसान हो गया है। जहां पहले इसके के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब यह जरूरी काम घर बैठे चुटकी में हो जाता है।
आप बेहद आसान तरीके से Online Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं। आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (Website) के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इतने स्टेप में करना होगा आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज (Home Page) पर लॉगिन करें और ‘NFSA 2013’ आवेदन पत्र पर क्लिक करें. इसके बाद आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी।
अपने दस्तावेज आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) और बैंक खाते की जानकारी) अपलोड करने होंगे।
अब ऑनलाइन राशन कार्ड Fee भरकर सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें. बस आवेदन के लिए आपको इतना ही काम करना होगा।
पांच से 45 रुपये तक फीस
ऑनलाइन प्रोसेस (Online Process) पूरा होने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारियों और दस्तावेजों को फील्ड अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा और सही पाए जाने के बाद महीनेभर के भीतर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
इसके लिए आवेदन कर्ता को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का फीस देनी होती है।
उत्तर प्रदेश के बजाय अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो फिर आपको https://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। पोर्टल (Portal) पर Apply for Online Ration Card विकल्प का चयन कर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों को करवाना होगा जमा
आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
आवासीय पता प्रमाण पत्र, जैसे- बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल
आय प्रमाण पत्र
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाते की जानकारी (बैंक स्टेटमेंट या पासबुक)
पासपोर्ट साइज फोटो
कास्ट सर्टिफिकेट
राशन कार्ड से आधार लिंक होना जरूरी
Ration Card जारी होने के बाद आप इसके जरिए सरकारी वितरण केंद्र से मुफ्त में राशन ले सकते हैं। अगर आपके राशन कार्ड में चार लोगों का नाम दर्ज है, तो प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मिलेगा। राशन कार्ड से आपके आधार का लिंक होना भी जरूरी है।