अब झारखंड के लाभुकों को हर माह समय पर मिलेगा पेंशन का लाभ: आलमगीर आलम

इस पर राज्य सरकार ने पहल करते हुए सभी ग्रीन कार्डधारियों को इसी माह यानी अप्रैल में ही छह माह का अनाज वितरण कराएगी।

News Update
2 Min Read

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री (Rural Development Minister) आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा है कि अब वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों (Disabled) को हर माह समय पर पेंशन का लाभ मिलेगा।

इसके लिए हर स्तर पर सरकार प्रयास कर रही है।

यह बातें उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाकुड़ में मीडिया (Media) कर्मियों से कही।

हर माह 1 से 10 तारीख के बीच खाते में जाएगा पैसा

आलमगीर आलम ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते राज्य सरकार (State Government) ने यह निर्णय लिया है कि सरकारी सेवकों को जिस तरह समय पर वेतन (Salary) मिलता है, उसी तर्ज पर पेंशन का लाभ माह के एक से 10 तारीख के बीच लाभुकों के खाते में भेज दिया जाएगा।

सरकार का ध्यान हर वर्ग के लोगों के प्रति है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी माह ग्रीन कार्ड धारियों को 6 माह का मिलेगा राशन

ग्रामीण विकास मंत्री (Rural Development Minister) ने आगे कहा कि पहले राज्य के 20 लाख लोगों को ग्रीन कार्ड से अनाज का लाभ दिया जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार (Central government) ने उसे बंद कर दिया।

इसके चलते ग्रीन कार्डधारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि बीते अगस्त माह से ग्रीन कार्ड (Green Card) धारियों के बीच अनाज का वितरण नहीं हो पाया है।

इस पर राज्य सरकार ने पहल करते हुए सभी ग्रीन कार्डधारियों को इसी माह यानी अप्रैल में ही छह माह का अनाज वितरण कराएगी।

Share This Article