अब देश भर में गूंजेंगे राहुल गांधी के सवाल: प्रियंका गांधी

आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: Congress महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहाकि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता रद्द किए जाने पर Priyanka Gandhi ने शनिवार को Tweet कर कहा, इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है।

जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अदानी-सेवक (Adani-Servant) ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं। लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।

अब देश भर में गूंजेंगे राहुल गांधी के सवाल सवाल: प्रियंका गांधी- Now the questions of Rahul Gandhi will resonate across the country: Priyanka Gandhi

प्रियंका ने मोदी सरकार पर बोला हमला

इससे पहले भी Priyanka ने शुक्रवार को सिलसिले वार कई Tweet कर मोदी सरकार पर हमला बोला था। प्रियंका ने कहा था, PM मोदी (PM Modi) आपके चमचों ने एक शहीद PM के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा। आपके एक CM ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के रिवाज को निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा (Family Tradition) कायम रखता है।

भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज (Kashmiri Pandit Samaj) का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से Disqualify नहीं किया।

अब देश भर में गूंजेंगे राहुल गांधी के सवाल सवाल: प्रियंका गांधी- Now the questions of Rahul Gandhi will resonate across the country: Priyanka Gandhi

राहुल गांधी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अदानी की लूट पर सवाल उठाया: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा, Rahul Gandhiने एक सच्चे देशभक्त की तरह Adani की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चौकसी पे सवाल उठाया।

क्या आपका मित्र गौतम अदानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

अब देश भर में गूंजेंगे राहुल गांधी के सवाल सवाल: प्रियंका गांधी- Now the questions of Rahul Gandhi will resonate across the country: Priyanka Gandhi

मेरे परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा, आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप खत्म करने में लगे हैं।

इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है। आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

Share This Article