Mirzapur 3 : कालीन भैया और गुड्डू भैया की दमदार जोड़ी देखने के लिए फैंस बेसब्री से ‘Mirzapur 3‘ का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video के इवेंट में तीसरे सीजन की पहली झलक भी देखने को मिली. जिसमें कालीन भैया कहते नजर आ रहे हैं कि ‘भूल तो नहीं गए।
बताते चलें’ ‘Mirzapur ‘ वेब सीरीज का अब तक दो सीजन आ चुका है। और अब फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का रोल निभा रही रसिका दुग्गल ने चौंकाने वाली बात बताई है, जो फैंस के लिए किसी झटके सो कम नहीं है।
‘मिर्जापुर’ की कहानी हो जाएगी खत्म
रसिका दुग्गल ने बताया कि इस सीरीज का लास्ट सीजन ‘Mirzapur 4’ हो सकता है। इसके बाद इसका कोई पार्ट नहीं आएगा। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है, क्योकि उन्हें यह सीरीज काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने पुष्टि की है कि ‘Mirzapur Season 3’ इसी साल जून-जुलाई तक आ सकती है। इसे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘मिर्जापुर 3’ का एक्साइटमेंट का लेवल हाई
‘Mirzapur ‘ के नए पार्ट में गुड्डू भैया यानी अली फजल की बादशाहत दिखने वाली है। अखंडानंद त्रिपाठी यानी पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया घायल शेर की तरह वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रसिका दुग्गल के हिंट के बाद सीजन 3 देख दर्शक सीजन 4 के लिए बेताब हो जाएंगे। उनके Excitement का Level High होगा। ‘Mirzapur ‘ की मौजूदा कहानी ने हर किरदार की जिंदगी बदल गई है ।
मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो चुकी है, खुद कालीन भैया जान बचाकर भागे हैं। गुड्डू भैया अपराध की दुनिया की बादशाहत हासिल कर चुके हैं और अखंडानंद की कुर्सी हथिया ली है।
इस वेब सीरीज में Beena Tripathi अपने बेटे को क्राइम की दुनिया का अगला बादशाह बनाना चाहती हैं। इस सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने भी हिंट दिया था कि मुन्ना भैया की जोरदार वापसी हो सकती है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक होगा।