पटना से गोवा के लिए अब होगी सीधी विमान सेवा, दुर्गापुर के लिए भी फ्लाइट, किराया काफी सस्ता

30 मई को पटना से दुर्गापुर (Patna to Durgapur) का किराया 2694 रुपए है जबकि दुर्गापुर से पटना (Durgapur to Patna) का किराया 2540 रुपए है

News Desk
2 Min Read

पटना: राजधानी पटना (Patna) से विमान से गोवा और दुर्गापुर (Goa and Durgapur) जाना अब आसान हो जाएगा। गोवा के लिए पटना से IndiGo की सीधी फ्लाइट 22 मई से शुरू हो रही है।

यह सप्ताह में चार दिन ऑपरेट करेगी। वहीं, IndiGo की ही 30 मई से पटना-दुर्गापुर (Patna-Durgapur) के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। यह सप्ताह में 3 दिन ऑपरेट होगा। Goa के लिए विमान सेवा शुरू होने से पटना से गोवा जाना आसान हो जाएगा।

पटना से गोवा के लिए अब होगी सीधी विमान सेवा, दुर्गापुर के लिए भी फ्लाइट, किराया काफी सस्ता- Now there will be direct air service from Patna to Goa, flights to Durgapur also, the fare is very cheap

पटना एयरपोर्ट से 39 जोड़ी विमानों का परिचालन

Goa में पटना समेत बिहार के लोग बड़ी संख्या में काम करते हैं। पटना से दुर्गापुर (Patna to Durgapur) के बीच कारोबार बढ़ेगा।

दुर्गापुर में पटना व आसपास के छात्र पढ़ते हैं। फिलहाल पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से 39 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटना से गोवा के लिए अब होगी सीधी विमान सेवा, दुर्गापुर के लिए भी फ्लाइट, किराया काफी सस्ता- Now there will be direct air service from Patna to Goa, flights to Durgapur also, the fare is very cheap

ढाई घंटे में पहुंच जायेंगे गोवा

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स (Bihar Chamber of Commerce) के अध्यक्ष PK अग्रवाल (PK Agarwal) ने कहा कि दुर्गापुर और गोवा (Durgapur and Goa) के लिए सीधी फ्लाइट यहां के लिए लोगों के लिए अच्छी बात है।

दो शहरों के लिए नई Flight हो जाने से दोनों ओर के लोगों के लिए अवसर बढ़ेगा। पटना से गोवा (Patna to Goa) का विमान सफर ढाई घंटे का होगा।

पटना से गोवा के लिए अब होगी सीधी विमान सेवा, दुर्गापुर के लिए भी फ्लाइट, किराया काफी सस्ता- Now there will be direct air service from Patna to Goa, flights to Durgapur also, the fare is very cheap

फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू

Indigo की फ्लाइट 6 E 6931/ 6932 के लिए Booking शुरू हो गई है। 22 मई को गोवा से पटना (Goa to Patna) का किराया 5151 रुपए है। जबकि पटना से गोवा का किराया 5616 रुपए है।

अभी Goa जाने के लिए पटना से दिल्ली या कोलकाता (Patna to Delhi or Kolkata) जाना पड़ता है। पटना से दुर्गापुर का विमान का सफर सवा घंटे का होगा।

30 मई को पटना से दुर्गापुर (Patna to Durgapur) का किराया 2694 रुपए है जबकि दुर्गापुर से पटना (Durgapur to Patna) का किराया 2540 रुपए है।

TAGGED:
Share This Article