रांची : Jharkhand की राजधानी रांची (Ranchi) की पुलिस की कार्यप्रणाली में पहले की अपेक्षा अब कारगर और स्ट्रांग होगी। यहां ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम (Online Monitoring System) से वारंट और समन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी।
इस सिस्टम से संबंधित थानों को वारंट और समन कब भेजे गए हैं,तमिला कब हुआ, इसकी निगरानी सीनियर अधिकारी भी कर सकेंगे।
काम में तेजी आएगी और समय पर कोर्ट में उपस्थिति संभव हो सकेगी। यह जानकारी रांची के सिटी SP शुभांशु जैन ने दी है।
कोर्ट में खुला है पुलिस कार्यालय
SP ने बताया कि वारंट और समन लोगों तक तय समय पर पहुंचे, इसके लिए एक बड़ा प्रयास झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) के सहयोग से राजधानी में शुरू किया जा रहा है।
कोर्ट में एक पुलिस कार्यालय खोल दिया गया है। कार्यालय में वैसे पुलिसकर्मियों को पदस्थापित किया जा रहा है, जो कंप्यूटर में दक्ष हैं।
यह कोशिश की जा रही है कि इसी कार्यालय से सभी तरह के नोटिस, वारंट, समन राजधानी के सभी तक स्कैन कॉपी फार्मेट में भेज दिया जाए।
SSP ऑफिस से होगी मॉनिटरिंग
रांची के सीनियर SP किशोर कौशल ने बताया कि जमशेदपुर में यह कार्य सफलता के साथ पहले से किया जा रहा है। रांची में भी कुछ दिनों में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए पुलिस कर्मियों का बाकायदा चयन हुआ है और इन्हें कारगर ट्रेनिंग दी गई है।
रांची में 10 हजार से ज्यादा वारंट पेंडिंग है. अब जो भी वारंट भेजे जाएंगे, उसकी मॉनिटरिंग SSP ऑफिस से होगी। ऐसे में थानों द्वारा उसे समय पर तामिला करवाना आवश्यक हो जाएगा।