Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein : Star Plus का पसंदीदा शो में से एक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) जल्द ही लीप लेने वाला है।
जिसमें पुराने कलाकार आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा (Ayesha Singh, Neil Bhatt and Harshad Arora) नजर नहीं आएंगे, हालांकि नये स्टारकास्ट (New Starcast) के साथ जबरदस्त कहानी दर्शकों को बांधे रखने के लिए पुरी तरह तैयार है।
कहानी अब सई और विराट की बेटी सवी (Sai and Virat’s daughter Savi) के साथ आगे बढ़ेगी। ऐसे में सई की बेटी का किरदार भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) निभा रही हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में…
कौन हैं भाविका शर्मा
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें Madam Sir TV Show से एक आची पहचान मिली है। मैडम सर में इन्हें कांस्टेबल संतोष का किरदार मिला।
जिसे इन्होने बखूबी निभाया है। अब वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवी जोशी यानी सई और विराट की बेटी (Sai and Virat’s daughter) का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इन्स्टा पर हैं 1 मिलियन फॉलोअर्स
भाविका सोशल मीडिया पर काफी Active रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज (Glamorous Photos) से फैंस को घायल करती है। भाविका शर्मा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
लीप के प्रोमो से फैंस एक्साइटेड
लीप का प्रोमो (Leap Promo) सामने आ चुका है और फैंस काफी ज्यादा Excited दिख रहे हैं। भाविका शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में की थी।
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा के लिए एक बड़ा ब्रेक है, क्योंकि वह मेन लीड (Main lead) के तौर पर नजर आने वाली हैं। शो में उनके साथ शक्ति अरोड़ा भी होंगे।