Trains of Ranchi Division will run on Normal Route: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) के कारण हावड़ा-रांची शताब्दी, पटना- रांची जनशताब्दी, रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों के मार्ग व प्रस्थान समय में चेंज किया गया था। अब ये ट्रेनें सामान्य रूट से चलेंगी।
ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (Patna-Ranchi Janshatabdi Express) और ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 4 व 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा- बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Bhubaneswar-New Delhi Tejas Rajdhani Express) 5 दिसंबर को अपने निर्धारित समय पर भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 5 दिसंबर को धनबाद से परिचालित होगी।