अब पतरातू डैम में एसी क्रूज़ की भी सवारी कर सकेंगे टूरिस्ट, जानिए एक आदमी का कितना लगेगा किराया

इस कंपनी द्वारा Patratu Dam में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के साथ ऐसी Cruise की व्यवस्था कराई गई है। इस क्रूज में एक साथ 65 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इस एसी क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया 200 रुपये तय किया गया

News Desk
2 Min Read

रामगढ़ : झारखंड (Jharkhand) में रामगढ़ जिले (Ramgarh District) का Patratu Dam अब पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

यहां उनकी मौज-मस्ती के लिए सुविधाएं बढ़ रही हैं। अब यहां वे एसी Cruise की भी सवारी कर सकेंगे।

अब पतरातू डैम में एसी क्रूज़ की भी सवारी कर सकेंगे टूरिस्ट, जानिए एक आदमी का कितना लगेगा किराया- Now tourists will be able to ride AC cruise in Patratu Dam, know how much the fare will be for one person

इस तरह उठाएंगे कुदरती नजारों का लुत्फ

गौरतलब है कि 3 मार्च को Jharkhand पहुंचे जी 20 में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को Dam का विहार कराने के उद्देश्य से 65 सीटर एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन क्रूज Delegates के जाने के बाद पतरातू डैम पहुंचा।

अब इस क्रूज की सवारी Patratu Dam आने वाले सैलानी कर सकेंगे। क्रूज में बैठकर पूरे डैम का और Natural Beauty का आनंद उठा सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

Patratu Lake Resort में आने वाले पर्यटकों के लिए पतरातू डैम में अत्याधुनिक सुविधाएं, साउंड सिस्टम और टेलीविजन की सुविधा एसी क्रूज (बड़ी स्टीमर ) मौजूद हैं।

अब पतरातू डैम में एसी क्रूज़ की भी सवारी कर सकेंगे टूरिस्ट, जानिए एक आदमी का कितना लगेगा किराया- Now tourists will be able to ride AC cruise in Patratu Dam, know how much the fare will be for one person

रिसोर्ट का संचालन कर रही गुजरात की कंपनी

झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन (Jharkhand Tourism Development Corporation) के अनुसार, पतरातू लेक रिजॉर्ट को गुजरात (Gujarat) का संचालन अहमदाबाद की कंपनी एंटार्कटिका कर रही है।

इस कंपनी द्वारा Patratu Dam में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के साथ ऐसी Cruise की व्यवस्था कराई गई है। इस क्रूज में एक साथ 65 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इस एसी क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया 200 रुपये तय किया गया है।

Share This Article